Question 1: छत्तीसगढ़ में कलचुरी राजवंश की स्थापना की गई ?
A) कृष्ण राज
B) कलिंग राज
C) कमल राज
D) कृष्ण देव
Ans is B) कलिंग राज
Question 2: छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत थी ?
A) कोरिया
B) जशपुर
C) सक्ती
D) सरगुजा
Ans is C) सक्ती
Question 3 : छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जिलों का प्रथम विभाजन हुआ था ?
A) वर्ष 2008
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2012
Ans is B) वर्ष 2007
Question 4: पौराणिक काल में छत्तीसगढ़ को कहा जाता था ?
A) उत्तर कौशल
B) कौशल
C) दक्षिण कौशल
D) झारखण्ड
Ans is C) दक्षिण कौशल
Question 5: वर्ष 1947 में स्थिति में छत्तीसगढ़ की कितनी रियायते थी?
A) 14
B) 33
C) 36
D) 13
Ans is B) 33
Question 6:महात्मा गाँधी छत्तीसगढ़ में प्रथम बार कब आये थे ?
A) 20 दिसम्बर 1933
B) 20 दिसम्बर 1920
C) 12 दिसम्बर 1933
D) 12 दिसम्बर 1920
Ans is B) 20 दिसम्बर 1920
Question 7: रतनदेव का शासन काल रहा है ?
A) 1045 - 1065
B) 1040 - 1065
C) 1025 - 1064
D) 1025 - 1055
Ans is B) 1040 - 1065
Question 8: छत्तीसगढ़ में कलचुरियो की प्रमुख मुद्रा थी ?
A) कौड़ी
B) मन
C) स्वर्ण
D) ताम्रपत्र
Ans is A) कौड़ी
Question 9: छत्तीसगढ़ में "परलकोट का विद्रोह" किसके शासन कल में हुआ था ?
A) भूपालदेव
B) महिपाल देव
C) अजमेर सिंह
D) रुद्रप्रताप देव
Ans is B) महिपाल देवी
Question 10: मराठो ने अपने शासन काल में छत्तीसगढ़ को कितने सुबो में बांटा था ?
A) 8
B) 4
C) 10
D) 6
Ans is A) 8
Question 11: राजनांद गांव में छत्तीसगढ़ महासभा का गठन किसने किया था ?
A) पं. सुंदरलाल शर्मा
B) खूबचंद बघेल
C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
D) वामन राव लाखे
Ans is B) खूबचंद बघेली
Question 12: छत्तीसगढ़ के अंतिम मराठा सूबेदार थे ?
A) यादवराव दिवाकर
B) परसोजी
C) महीपतराव दिवाकार
D) भंकोजी
Ans is C) महीपतराव दिवाकारी
Question 13: छत्तीसगढ़ राज्य में किस राजवंश ने सबसे लम्बे समय तक शासन किया ?
A) भोंसले
B) कलचुरी
C) सोम
D) शरभपुरीय
Ans is B) कलचुरी
Question 14: छत्तीसगढ़ में कंडेल नहर सत्याग्रह कब चलाया गया ?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1920
C) वर्ष 1942
D) वर्ष 1930
Ans is B) वर्ष 1920
Question 15: सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किस शैली में हुआ है ?
A) द्रविण
B) नगर
C) ब्रेसर
D) इण्डोग्रिक
Ans is A) द्रविण
Question 16: सरगुजा की "सीता बैंगरा गुफा" किस कल की ऐतिहासिक धरोहर है ?
A) गुप्तकाल
B) कलचुरी
C) मौर्यकाल
D) मुग़ल
Ans is C) मौर्यकाल
Question 17: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य सचिव कोन थे ?
A) इंदिरा मिश्रा
B) मोहन शुक्ला
C) अरुणकुमार
D) पी. राघवन
Ans is C) अरुणकुमार
Question 18: दंतेवाड़ा में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक नगरी जहां प्राचीन मंदिरों का समूह हैं ? ?
A) बरसूर
B) जगदलपुर
C) बैलाडील्स्स
D) केसरपाली
Ans is A) बरसूर
Question 19: छत्तीसगढ़ राज्य की कौन-सी जनजाति "साल वृक्ष" को पूजनीय मानती है ??
A) बैगा
B) कमार
C) भील
D) कोरबा
Ans is A) बैग
Question 20: राज्य के कलचुरी वंश की कुलदेवी है ??
A) राज्यलक्ष्मी
B) नाग नेचीया मां
C) श्रीलक्ष्मी
D) महालक्ष्मी
Ans is B) नाग नेचीया मां
Question 21: मॉं बम्लेश्वरी देवी मन्दिर का निर्माण डोंगरगढ़ के किस नरेश ने करवाया था ?
A) राजा कमलनारायण
B) राजा मदन सेन
C) वीरेन्द्र बहादुर सिंह
D) राजा वीर सेन
Ans is D) राजा वीर सेन
Question 22: प्रसिद्ध "जोगी गुफा" छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
A) राजपुर
B) दंतेवाड़ा
C) बीजापुर
D) सरगुजा
Ans is D) सरगुजा
Question 23: सर्वाधिक वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ?
A) बस्तर
B) दुर्ग
C) सरगुजा
D) सुकमा
Ans is C) सरगुज
Question 24: छत्तीसगढ़ राज्य का का कौन-सा तीर्थ स्थान महानदी, शिवनाथ व जोंक नदियों के संगम पर है ??
A) दमखेड़ा
B) शिवरीनारायण
C) चम्पारण
D) राजिम
Ans is B) शिवरीनारायण
Question 25: छत्तीसगढ़ के किस जिले में लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है ?
A) कोरबा में
B) कोरिया में
C) जशपुर में
D) बस्तर में
Ans is D) बस्तर में
Question 26: छत्तीसगढ़ के किस जिले में "अमृतधारा जलप्रपाप" स्थित है ?
A) कोरिया में
B) कोडागांव में
C) सूरजपूर में
D) बालोद में
Ans is A) कोरिया में
Question 27: छत्तीसगढ़ में किस जनजाति की पंचायत को "गोहिया" कहा जाता है ?
A) भूमिया
B) कोल
C) खैरवार
D) मारिया
Ans is B) कोल
Question 28: ब्रिटिश साम्राज्य में विलय के पश्चात् अंग्रेजों द्वारा छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवस्था प्रारम्भ की गई ?
A) मालगुजारी व्यवस्था
B) ताहुतदारी व्यवस्था
C) तालुकेदारी व्यवस्था
D) तहसीलदारी व्यवस्था
Ans is D) तहसीलदारी व्यवस्था
Question 29: रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम नारायणपुर के संस्थापक हैं ?
A) स्वामी सत्यरूपानन्द
B) स्वामी आत्मानन्द
C) स्वामी रामानन्द
D) स्वामी ज्योतिरूपानन्द
Ans is B) स्वामी आत्मानन्
Question 30: कलचुरि राजवंश की निम्नलिखित में से किस शाखा ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की??
A) बेहुरी
B) त्रिपुरी
C) कलिंग
D) शरभपुरीय
Ans is B) त्रिपुरी
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
Percentage: 0%
0 टिप्पणियाँ