कंप्यूटर सिस्टम के आर्किटेक्चर को समझाइए। Describe the architecture of computer system.
कंप्यूटर सिस्टम को ब्लॉक संरचना द्वारा समझाइए। Draw a block diagram of the structure of a computer system and describe.
ALU : Arithmetic Logic Unit
CPU : Central Processing Unit
C.U. : Control Unit
Computer के block diagram में मुख्यतः तीन parts होते हैं -
(1) इनपुट यूनिट (Input Unit)
(2) C. P. U.
(3) आउटपुट यूनिट (Output Unit)
(1) इनपुट यूनिट(Input Unit) - इस यूनिट के द्वारा यूजर कम्प्यूटर को इनपुट देता हैं। इसे निवेश युक्ति भी कहा जाता हैं। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर का वह भाग जो निर्देशों और डेटा को लेता है,उसे इनपुट डिवाइस या इनपुट यूनिट कहते हैं।
कंप्यूटर में भेजा गया निर्देश बायनरी भाषा में लिखा होना चाहिए ,क्योंकि कंप्यूटर केवल बाइनरी भाषा (मशीन लैंग्वेज ) को ही समझता हैं। अतः कम्प्यूटर बायनरी डेटा एवं निर्देशों को आसानी से पढ़ सकता हैं । तथा क्रियान्वित कर सकता हैं। ये डेटा एवं निर्देश को इनपुट डिवाइस की सहायता से बाइनरी भाषा में लिखा जाता हैं, तथा ये इनपुट यूनिट सीधे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को एक्सेस करती हैं।
(2) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(C. P. U.)- कंप्यूटर की सेंट्र्रल प्रोसेसिंग यूनिट सभी अंकगणितीय सम्बंधित कार्य करती हैं,तार्किक (logical) निर्णय लेती हैं और दूसरी यूनिटो के कार्यो को नियंत्रित करती हैं। यह समस्त स्टोरेज उपकरणों को शामिल करती हैं अतः सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट या C.P.U. को कंप्यूटर का दिमाग (Brain) कहा जाता हैं। जिस तरह मनुष्य के सभी अंग दिमाग के नियंत्रण में कार्य करते है , उसी प्रकार कंप्यूटर सिस्टम के सभी भाग सी.पी.यु. के नियंत्रण में कार्य करते हैं। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के मुख्य भाग होते हैं -
(i) कण्ट्रोल यूनिट (Control unit).
(ii) एरिथमेटिक एवं लॉजिक यूनिट (Arithmetic & logic unit).
(iii) मैमोरी यूनिट (Memory unit)
(i) कण्ट्रोल यूनिट (Control unit). यह कंप्यूटर की सबसे जटिल यूनिट होती है। यह कंप्यूटर की समस्त आंतरिक क्रियाओ का नियंत्रण एवं संचालन करती हैं। कंप्यूटर की प्रत्येक प्रक्रिया के लिए यह यूनिट एक विशेष तरह की टाइम व कण्ट्रोल सिग्नल उत्पन्न करती हैं। कण्ट्रोल यूनिट के मुख्या कार्य निम्नलिखित हैं -
(a) इनपुट डिवाइस से सुचना प्राप्त करना।
(b) डाटा तथा निर्देशों को उचित रजिस्टर अथवा मेमोरी तक भेजना।
(c) A.L.U. (Arithmetic & logic unit) को डाटा उपलब्ध करना तथा A.L.U. से प्राप्त परिणामों को आउटपुट डिवाइस तक भेजना तथा memory में स्थान देना।
(d)आउटपुट डिवाइस को परिणाम प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करना।
(ii) एरिथमेटिक एवं लॉजिक यूनिट (Arithmetic & logic unit) - A.L.U यह इसके नाम के अनुसार सभी तरह की अंक गणितीय प्रक्रियाए ; जैसे Add ,Subtract ,Multiply ,Divide इत्यादि व साथ ही सभी लॉजिकल फंक्शन; जैसे Compare, Shift , Rotate ,And ,Or इत्यादि क्रियान्वयन करता हैं।
A.L.U कण्ट्रोल यूनिट से निर्देश तथा मेमोरी यूनिट से डेटा प्राप्त करता हैं। गणना से प्राप्त परिणाम A.L.U द्वारा Memory (मेमोरी) में भेजे जाते हैं। A.L.U के विभिन्न भाग हैं - Adder ,Accumulator ,Register ,Counters तथा Shifter.
(iii) मैमोरी यूनिट (Memory unit) - अपने नाम के अनुसार मेमोरी यूनिट सभी निर्देशों तथा डेटा को संग्रह करती है और इस यूनिट को प्राइमरी स्टोरेज या मेन मेमोरी या इमीजिएट एक्सेस मेमोरी (IAM) भी कहा जाता हैं। आदर्श मेमोरी वह है जिसमे सभी सूचनाओं को संग्रहित किया जा सके तथा आवश्यकता के अनुसार तीव्रता से सूचनाओं को प्राप्त किया जा सके। अगर मेमोरी यूनिट के बनावट के कारण इसमें शीघ्र आवश्यक डेटा तथा निर्देशों की सुचना को एक सीमित रूप में संग्रह किया जाता हैं। सूचनाओं के शेष भाग को सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस में संग्रह किया जाता हैं। सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस को ऑक्सीलरी मेमोरी भी कहा जाता हैं। दूसरे ऑक्सीलरी मेमोरी मेमोरी को एक्सटर्नल (External) मेमोरी कहा जाता हैं। एक्सटर्नल (External) मेमोरी में फ्लॉपी या मैग्नेटिक टेप होता हैं। यह बहुत उपयोगी है। मेन मेमोरी की तुलना में यह धीमी है तथा यह C.P.U. का भाग नहीं होता हैं।
मेमोरी में संग्रह के लिए अनेक स्थान (Location) होते हैं। प्रत्येक स्थान का एक एड्रेस(Address) होता हैं। किसी मेमोरी में कुल कितने स्थान होंगे यह memory की छमता पर निर्भर करता हैं। मेमोरी की छमता 256KB से 2GB तक हो सकती हैं।
(iii) मैमोरी यूनिट (Memory unit) - अपने नाम के अनुसार आउटपुट यूनिट यूजर को परिणाम (result) प्रदान करती हैं। जिस प्रकार इनपुट यूनिट यूजर को कंप्यूटर से जोड़ने का कार्य करती है उसी तरह आउटपुट यूनिट भी यूजर तथा कंप्यूटर के बीच में संचार के लिए लिंक बनती हैं। जब कंप्यूटर में विशेष निर्देशों के अनुसार डेटा पर ऑपरेशन किया जाता हैं , तब इस यूनिट की सहायता से ही कंप्यूटर यूजर को सुचना प्रदान करता हैं। यद्यपि कंप्यूटर बाइनरी भाषा में कार्य करता है पर इसके द्वारा दिए गए आउटपुट को यूजर द्वारा आसानी से समझा जा सकता हैं। जिस भाषा में आउटपुट दिया जाता है उसे हाई लेवल लेंग्वेज कहते हैं। इनपुट उपकरण की तरह ही आउटपुट उपकरण भी बहुत से होते हैं ,जिसमे से कुछ मुख्य आउटपुट उपकरण निम्नलिखित हैं -
(i) मॉनिटर Monitor.
(ii) प्रिंटर Printer.
(iii) प्लॉटर्स Plotters.
(iv) स्पीकर Speaker.
(v) साउंड कार्ड Sound Card.
"please follow our page"
0 टिप्पणियाँ