कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर के पीढ़ियों को उदहारण सहित समझाइये।
What is computer ? Explain generation of computer using example.
![]() |
- First Generation: 1946 -1956
- Second Generation:1956 -1964
- Third Generation:1964 -1971
- Fourth Generation:1971 -1980
- Fifth Generation:1980 to Present and Future
(1) First Generation of Computer (1946 -1956) - सन 1943 - 1946 में , John Mauchly एवं J.P. Eckert ने पहला Large General Purpose Computer Develop किया जिसका नाम ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Calculator) रखा गया। यह 100 फीट लम्बा एवं 10 फीट ऊँचा था। इसमें 18000 Vacuum Tube का उपयोग किया गया। यह लगभग 140 किलोवॉट विधुत से चलता था , तथा इसका वजन 30 टन भरी था। First Generation Computer में मुख्य Element के रूप में Vacuum Tube का उपयोग होता था। इसमें अधिक विधुत खपत होती थी ,और यह गरम भी जल्दी हो जाता था, जिससे हमेशा इसके ख़राब होने का डर बना रहता था।
(2) Second Generation of Computer (1956 -1964) - Computer के Second Generation में Vacuum Tube की जगह Transistors का उपयोग किया जाने लगा। Transistors की तकनीक Vacuum Tube की तरह ही थी , लेकिन यह Vacuum Tube की अपेछा अधिक स्पीड ,साइज में छोटा तथा अधिक Reliable था। इसमें विधुत भी काम खपत होती थी ,तथा यह गर्म भी कम होता था।
(3) Third Generation of Computer (1964 -1971) -Computer की Third Generation , 1964 के मध्य से मानी जाती है। इस समय पहला Integrated Circuit (I.C.) का निर्माण किया गया। इस Generation के Main Logic Element के रूप में Integrated Circuit का उपयोग किया जाने लगा।
(4) Fourth Generation of Computer (1971 -1980) -इस जनेरेशन के कंप्यूटर में मुख्य टेक्नोलॉजी के रूप में I.C's की जगह Microprocessor का उपयोग किया गया। कंप्यूटर की इस Generation में LSIC (Large Scale Integrated Circuit) का उपयोग किया जाने लगा। इसमें एक इंच के चोथे भाग में लगभग 3,00,000 Transistors के बराबर परिपथ बनाना संभव हो गया।
(5) Fifth Generation of Computer (1980 to Present & Future) - वर्तमान में एवं फ्यूचर में आने वाले कंप्यूटर Fifth Generation Computer कहलाते है। इन कम्प्यूटर्स में Advance Computer Technology का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान समय के कंप्यूटर अधिक एडवांस है। ये विभिन्न फिल्ड में कार्य कर रहे हैं। जैसे - accounting ,engineering ,architecture ,research एवं medicine आदि। computer की पांचवी पीढ़ी वर्तमान में चल रही है इसमें कंप्यूटर को सभी छेत्रो में कार्य करने योग्य बनाया जा रहा है। इस पीढ़ी के प्रारम्भ में कम्पूटरो को आपस में जोड़ा गया ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके। इस समय ULSIC (Ultra Large Scale Integrated Circuit) का उपयोग कंप्यूटर है मुख्या एलिमेंट के रूप में किया जा रहा है। जिससे दिन प्रतिदिन Computer का आकर छोटा होता जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ